Sunday, June 22, 2025

बिजनौर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना

 आज केंद्रीय विद्यालय का सुहाहेड़ी ( बिजनोंर) भूमि पूजन हुआ। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भूमि पूजन और हवन कर विद्यालय की आधार शिला रखी ।

भाजपा कह रहे हैं की केंद्रीय विद्यालय की स्थापना में उनका योगदान है जबकि वास्तविकता कुछ और है।

 केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति सन 2004 आसपास हुई।

 इसका भवन  बने इसपर  विचार होने लगा ।मुंशी रामपाल जी 2004 में बिजनौर के सांसद बने।

 तत्कालीन जिलाधिकारी ने संसद जी के सामने समस्या रखी और मुंशी राम पाल ने अपनी सांसद निधि से केंद्रीय विद्यालय के कक्षा के लिए राशि दी।

इस राशि से सिविल लाइंस के पूर्व राजकीय महिला अस्पताल में  गेट के सामने कुछ कक्षा विद्यालय के लिए तैयार  कराए गए। प्रशासन चाहता था कि इस भवन में एक से पांच तक के कक्षाएं शुरू हो जाएं और बाद में जमीन देखकर उसमें केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन  बनवा दिया जाए। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन तैयार नहीं हुआ और तब से मामला टल रहा है। काफी पहले सुहाहेड़ी पंचायत ने केंद्रीय विद्यालय को जमीन आवंटन का प्रस्ताव कर दिया था। अब तक केंद्रीय विद्यालय बन भी जाता  किंतु जनपद के प्रतिनिधि इस केंद्रीय विद्यालय को उलेढा क्षेत्र में बनवाना चाहते थे इसलिए मामला अटक गया।

बिजनोंर महोत्सव में मामला फिर उठा।जनपद के निवासी आईएस/पीसीएस और अन्य वरिषठ अधिकारी सक्रिय हुए।

ये कार्य किसी एक दल या व्यक्ति का प्रयास न होकर पूरे जनपद वालों की मेहनत का नतीजा है।

https://www.facebook.com/share/p/15gLsU8hKb/

No comments: