आजादी के अमृत महोत्सव से गायब है पूण्य भूमि बिजनौर
अशोक मधुप
हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। क्रांतिकारियों का स्मरण कर रहे हैं, किंतु उन जगह की किसी को याद नहीं, जहां क्रांतिकारियों को फांसी दी गई थी। उनके शहीद स्थल किसी को याद नहीं।इन शहीदस्थल पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करने का किसी को ख्याल नहीं।गुलामी के प्रतीक स्थानों के नाम बदलने की आजतक किसी ने नहीं सोची। बिजनौर का मुहल्ला पामरगंज अंग्रेज डिप्टी कलेक्टर का नाम बसा है। इसका नाम बदलकर जिले के किसी क्रांतिकारी के नाम पर हो सकता है।
1857 की क्रांति की सबसे बड़ी गवाह बिजनौर जिलाधिकारी की पुरानी कोठी है।यहीं अंग्रेज कलेक्टर अलेक्जेंडर शेक्सपीयर ने छह –सात जून की रात में नजीबाबाद के नवाब महमूद को जिले का कार्य सौंपा था। इसके बाद जिले के अंग्रेज अधिकारी और उनके परिवार रूड़की के लिए रवाना हो गए।एक साल बाद जब अंग्रेज सेना के बूते फिर जिले में काबिज हुआ तो उसने बेइंतहां जुल्म किए। दिल्ली की सेना के कमांडर इन चीफ गवर्नर जनरल बख्त खान की पैदायश स्थल नजीबाबाद के नजीबुद्दौला के परिवार का महल में हुई थी। अंग्रेजों ने जनपद में दुबारा काबू आते ही इस महल को बारूद से तहस−नहस कर दिया था। अब तो महल के नाम पर यह मुहल्ला महल सराय है। महल के अगले भाग में पुलिस थाना बन गया। इस महल का गेट और कुछ हिस्सा ही शेष बचा है, बाकी कहीं−कहीं कोई टूटी फूटी दीवार दिखाई देती है। पत्थरगढ़ के किले को भी तोप से उड़ा दिया।
इसके बाद बिजनौर आकर अंग्रेजों ने बिजनौर कलेक्ट्रट के वट वृक्ष पर क्रांतिकारियों को फांसी दीं।पुराने लोग बताते आए हैं कि जनता में भय पैदा करने के लिए यहां कई−कई दिन इन क्रांतिकारियों के शव लटके रहे। इस वट वृक्ष को वकीलों के चैंबर बनाने के लिए प्रशासन ने 2012 में कटवा दिया।इसकी साइड का एक वट अभी भी मौजूद है।इस जगह पर प्रशासन की ओर से कोई कार्यक्रम नहीं होता।
बिजनौर शहर का मंडी पामर गंज भी एक ऐसी ही पूण्य भूमि है। मंडी पामर गंज बिजनौर शहर की अनाज मंडी हैं। यहीं क्रांतिकारियों को सामूहिक फांसी दी गई।1857 में जनपद में तैनात रहे डिप्टी कलेक्टर जार्ज पामर के नाम पर इसका नाम रखा गया था। आज भी ये ही नाम चल रहा है किसी ने इस मुहल्ले का नाम बदलने का प्रयास नही किया। न किसी भाजपाई को इसके नाम बदलने की याद आई।हमें आजादी मिले लगभग 75 साल हो गए पर ये गुलामी की तख्ती अभी भी हमारे गले में लटकी है। यहां इन शहीदों की याद में कोई कार्यक्रम तो क्या होता किसी ने इसका नाम बदलने की आवाज नहीं उठाई ।
धामपुर के भामाशाह हरसुखराय लोहिया को खोजना भी किसी ने गंवारा नही किया।किसी ने उस महान आत्मा का पता करना भी गवांरा नही किया। किसी ने उनकी और उनके परिवार की खोज नही की। यह भी जानना गवांरा नही किया कि धामपुर के इस भामाशाह का क्याॽ
बरेली से मुरादाबाद जा रहे ब्रिटिश सेना के विद्रोही जवान रूड़की से विद्रोह कर बरेली जा रहे थे। इसी दिन धामपुर के रईस हरसुखराय लोहिया की बेटी की बारात आई हुई थी। उसके लिए उनकी कोठी पर खाना बन रहा था।
हरसुख राय लोहिया ने इन क्रांतिकारी जवानों को रोक लिया। बुलाकर अपने आवास पर ले गए। बारात के लिए तैयार किया गया भोजन इन्हें खिला दिया।कहा जाता है कि इस पूण्य कार्य में बारातियों का भी बड़ा सहयोग रहा।
सर सैयद अपनी पुस्तक सरकशे बिजनौर में इस घटना का जिक्र करते हुए कहते हैं कि हरसुख राय लोहिया से जवानों को शानदार भोजन और मिठाई खिलाई। उनके और धामपुरवासियों के व्यवहार से प्रसन्न इन जवानों ने धामपुर में कोई लूटपाट नहीं की। ये प्रसन्न होकर आगे गए।जबकि नगीना में इन्होंने तहसील से सरकारी खजाना और वहां के सपंन्न लोगों से लूटमार की थी।धामपुर में हरसुख राय लोहिया की स्मृति और सम्मान में कोई कार्यक्रम नही होता।
1943 में अंग्रेज भारत छोड़ो आदोलन के दौरान बापू महात्मा गांधी नगीना और धामपुर आए। उनकी यहां बड़ी सभांए हुई।पैजनियां में काकोरी कांड के फरार क्रांतिकारियों ने काफी दिन गुप्त प्रवास किया। नूरपुर में थाने पर तिंरगा फहराने का प्रयास करते आंदोलनकारियों पर पुलिस ने गाली चलाई ।
जिला सूचना विभाग की पुस्तक ‘स्वतंत्रता संग्राम के सैनिक’ के अनुसार 16 अगस्त 1942 को नूरपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग गांवों से जुलूस निकाला ।पुलिस ने फीना वाले जुलूस को नूरपुर से बाहर तितर −बितर करने की कोशिश की और लाठी चार्ज कर किया। जुलूस थोड़ा पीछे हट गया लेकिन थोड़ी देर बाद पूरा जुलूस नूरपुर धामपुर वाली पक्की सड़क पर थाने के पास जमा हो गया। जुलूस में दस से 15 हजार लोग थे । उनके हाथों में तिरंगे झंडे थे। सभी का उद्देश्य थाने पर शांतिपूर्वक तिरंगा लहराना था। दरोगा नूरपुर की जनता व आसपास के मुखिया चौकीदारों को साथ लेकर जुलूस को पीछे धकेलने की कोशिश की। भीड़ थाने पर झंडा फहराना चाहती थी। इससे अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने भीड़ पर गोलियां बरसा दीं। तीन आदमी गोली लगने से गिर गए। गुनियापुर के परवीन सिंह गोली लगने से वहीं शहीद हो गए। रिक्खी सिंह ने जेल अस्पताल में आकर दम तोड़ा। मुंशीराम के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें जेल में बंद कर दिया। फायरिंग के बाद जुलूस तितर −बितर हो गया और पुलिस का आतंक मच गया। पुलिस ने गांवों में लूट और लोगों से मारपीट शुरू कर दी। प्रदर्शन के मामले में 32 लोग गिरफ्तार किए गए। इन पर छह हजार रुपये सामूहिक जुर्माना हुआ और छह छह साल की कैद हुई। सेशन कोर्ट में अपील में 16 लोगों को बरी कर दिया गया और बाकी को दो दो साल की सजा हुई। बाद में केस हाईकोर्ट गया। इस बारे में उन्होंने अपने निर्णय में लिखा कि उनकी भुगती हुई सजा ही काफी है। 24 अप्रैल 1944 को सभी को रिहा कर दिया गया।
आजादी के बाद नूरपुर में इस घटना की स्मृति में शहीद स्मारक बना। घटना के दिन हर साल 16 अगस्त को यहां मेला लगता है।श्रद्धालू शहीद स्मारक पर आकर दीप जलाते और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है।पास के गांव पैजनियां में कई प्रसिद्ध क्रांतिकारियों के अज्ञातवास स्थल पर भी स्मारक बना है।
आजादी के अमृत महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम जिलाधिकारी की कोठी के प्रांगण में होना चाहिए। पामरगंज का नाम बदला जाना चाहिए। कलेक्ट्रेट और पामरगंज में शाहीद स्मारक बनने चाहिए। उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। नजीबाबाद में थाने की जगह जनरल बख्त खान और अन्य क्रातिकारियों की याद में शहीद स्मारक बनना चाहिए।
अशोक मधुप
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)