Sunday, July 27, 2014

व्यंग बजट और मिया जुम्मन की नाराजगी


मियां जुम्मन आज बहुत नाराज नजर आ रहे थे। आते ही फट पड़े। मोदी और मोदी के मंत्री अजीब हैं। आम  बजट में सब को कुछ न कुछ दिया। आयकर में छूट की सीमा बढ़ाई। सीनियर सिटीजन को लाभ दिया। दवाई सस्ती की। टीवी मोबाइल पर टैक्स छूट दी। गंगा सफाई के लिए बजट रखा। अभी आयकर में छूट की और तैयारी है। सब खुश हैं कि उनके लिए कुछ न कुछ जरूर किया।
मैने सवाल किया आप क्यों परेशान है? क्या बजट में आपको भी कुछ चाहिए था? वे बोले- नहीं भाई। मोदी को चाहिए था  कि एक नया विभाग खोलते । खत्म होते राजनैतिक दलों के कल्याण के लिए । उनके सुधार के लिए। बड़े दलों को तो जरूरत नहीं । पर छोटे दलों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। संसद, विधान सभा में उनके लिए रिजर्वेशन का प्रावधान किया     जाना चाहिए। कोई  ओर न जीत पाए । नेता जी खुद  तो जीत कर संसद पंहुच जाए। नेता जी अपने बेटे या बेटी को तो संसद पंहुचा दें। ऐसी तो बजट में व्यवस्था की जानी चाहिए थी। हारे दलों के कल्याण के लिए बनने  वाले मंत्रालय के माध्यम से  छोटे और मझले दलों को वोट बैंक बढ़ाने, जनता मेें अपनी पकड़ बनाने की ट्रेनिंग दी जाती।  शॉक में डूबे हारने वाले राष्ट्रीय नेताओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए व्यवस्था होती। दलितों के माध्यम से प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने वाले, तीसरे मोर्चा के माध्यम से प्रधानंत्री की कुर्सी कब्जाने का ख्वाब  संजाने  वालों के टूटे सपनों को जोड़ने की योजनाएं होती। केंद्र  में सरकार बनाने वाले दल से जोड़ -तोड़ कर जीन चाार सांसदों केे बल पर   केबनेट में स्थान पाने वाले छोटे चौधरी के लिए तो कुछ होता।  लालू और चुनाव में पराजित उनकी लड़की के लिए योजनाए होती।
बजट में नेता विरोधी दल का प्राविधान किया जाना चाहिए था। यदि सबसे बड़ी पार्टी  से नेता विरोधी दल नहीं बन सकता तो मिलीजुली सरकार की तरह कुछ दलों का गठबंधन कर नेता विरोधी दल चुने जाने का प्राविधान  तो  बजट में जरूर होना चाहिए था।
मैने  उनकी हां में हां भरते हुए कहा कि बारिश न होनेे से  सूखे की आंशका को देख सरकार तैयारी में लगी है।  सरकार की मशीनरी का प्रयास है कि  सूखे का प्रभाव कम से कम किया जा सके। अधिकतर विरोध दलों के नेताओं के  घरो में  तो लोकसभा चुनाव के दौरान ही सूखा पड़ गया । उनके लिए भी तो प्रंबध किया जाना चाहिए। अपने आप कौन अपने लिए कहता  है। मोदी तो विशाल हृदय है।  विजयी होते  ही    चुनाव पूर्व विरोध करने वाले आडवानी जी के  पंाव छूकर आशीर्वाद लिया। सुुषमा जी को विदेश मंत्रालय दिया। समृति इरानी को चुनाव के दौरान ही छोटी बहिन बना लिया। चुनाव में चारोंं खाने चित्त रहे विपक्ष के बड़बोले नेताओं के बारे में भी तो कुछ किया जाना चाहिए।
-अशोक मधुप








No comments: