

बड़े बेटे की शादी और
आँख में परेशानी के कारण पिछले कुछ माह से नेट पर न आने के लिए अफ़सोस हे ! सोचता था कि आँखों के ओपरेशन के बाद ही ब्लॉग पर लिखूंगा .किंतु डॉक्टर द्वारा तीन माह एसे ही दवा डाल कर काम चलाने की बात कहने पर सोचा कि एसे ही शुरू किया जाय, सो केमरा लेकर निकल पड़ा,। बेटा अमेरिका में है 1 .शादी के समय वहा से मेरे लिय कैनन का कैमरा लाया था !उससे खीचे सूर्यास्त के दो फोटो यहाँ पेस्ट क़र रहा हूँ !बताई दो तीन दिन में पुराने ढर्रे पर आ जाऊंगा !तब खूब बाते और लिखा पढ़ी होगी!
swagat hai aapka ______________
ReplyDeleteस्वागत है।
ReplyDelete